त्रिची एयरपोर्ट पर हुई सेफ लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित। विमान में स्वार थे 140 यात्री।
त्रिची/जालंधर आज तिथि अक्तूबर (विक्रांत मदान) : तमिलनाडू के त्रिची एयरपोर्ट से एयर इंडिया का विमान ने शारजाह के लिए उड़ान भरी, जिसमें 140 यात्री सवार थे। विमान के लैंडिंग गियर में तकनीकी खराबी होने के कारण दो ढाई घंटे विमान हवा में मंडराता रहा उसके वाद उसकी त्रिची एयरपोर्ट पर वापिस इमरजेंसी करवानी पड़ी। किसी अनहोनी घटना के को ध्यान में रखते हुए त्रिचि एयरपोर्ट पर बीस एंबुलेंस तैनात की गई थीं,विमान ईंधन कम करने के लिए हवा में अढ़ाई से जियादा मंडराता रहा एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया था ।
अब त्रिची एयरपोर्ट पर विमान की सेफ लैंडिंग हो जाने पे यात्रियों ने तालियाँ बजा कर ख़ुशी का इज़हार किया।






Login first to enter comments.