राम लीला के 200 स्वरूपों के साथ शोभा यात्रा विजय दशमी वाले दिन प्राचीन मंदिर लहौरियां से शुरू होकर साँई दास मैदान में पहुँचेगी।
यहाँ पे रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों को जलाने के ख़त्म होगा विजय दशमी उत्सव।
जलंधर आज तिथि अक्तूबर (सोन्यू भाई) : श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी रजि की तरफ से 02 /10 /2024 को प्राचीन मंदिर लहौरियां मिठा बाजार में तीसरी बैठक महा सचिव गोपाल गुप्ता पेठे वाले की अध्यक्षता में हुई। जिसका शुभारम्भ श्री राम भजन तथा श्री हनुमान चालीसा से किया गया। मीटिंग में 12 अक्टूबर दिन शनिवार को विजयदशमी उत्सव साई दास स्कूल के मैदान में मनाने की आयोजन देखते हुए शोभा यात्रा का आरम्भ प्राचीन मंदिर लहौरियां से होकर , मीठा बाजार , भैरों बाजार , जग्गू चौक , मां हीरा गेट ,सर्कुलर रोड , शीतला मंदिर , वाल्मीकि गेट, पटेल चौक से होकर शाम 4 बजे साई दास स्कूल की ग्राउंड में पहुंचेगी। शोभा यात्रा इंचार्ज संजीव जज , जोगिन्दर पाल पिंकी , सचिव पवन कपूर गोरा , मनीष जैन , सुभाष नैय्यर, सुभाष पाटिल ने बताया की इस बार राम - रावण सेना के 200 स्वरूप होंगे जिससे शोभा यात्रा में वानर सेना के साथ साथ हनुमान जी के बड़े बड़े स्वरूप देखने योग्य होंगे। माता सीता जी की पालकी के साथ साथ रावण सेना भी शोभायात्रा में साथ चलेगी। सभी स्वरूप विभिन्न बाजार से होते हुए धर्मप्रेमियों वं गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ ग्राउंड में प्रवेश करेगी। ग्राउंड में सभी जरुरी व्यवस्था राजीव वालिया , राज कुमार शर्मा , इंदरजीत शर्मा , विजय शाही , विनोद गुप्ता , यशपाल सफरी द्वारा की जाएंगी। रावण लंका के साथ साथ रावण, कुम्भकरण ,मेघनाथ के 100, 90, 80 फुट के पुतले देखने योग्य होंगे, जोकि शहर में सबसे विशाल पुतले होंगे साथ ही बेहतरीन आतिशबाज़ी का मुकाबला भी कराया जाएगा। विजय दशमी में आने वाले सभी राम भक्तों के सहूलियत के लिया निशुल्क पेय जल , शरबत , मेडिकल सुविधा तथा पार्किंग की सुविधा का इंतजाम भी किया जाएगा। मीटिंग में आजीवन प्रधान तरसेम कपूर , कोषाध्यक्ष धर्मपाल अरोड़ा , विपन आनंद , वरिंदर शर्मा गुड्डू , राज कुमार शर्मा , राम नारायण , रितेश सहगल , दीपक अरोड़ा , धर्मवीर नैय्यर , विकास ढल्ल , सोमनाथ पहलवान , विजय शाही ,चंद्रमोहन ढींगरा , सोनू कुमार , मनीष जैन व् रावण स्वरूप परिवार से सुभाष पाटिल , विजय पवार , शंकर पवार , परमेश्वर , दीपक माने , संजय आदि उपस्थित थे।
Login first to enter comments.