टेबल टैनिस अंडर-14 में धनवी पाठक ने जीता गोलड मैडल

खेडां वतन पंजाब दीया-2024

ओलम्पिक में गोलड मैडल जीतना चाहती हूं-धनवी

गोल्ड मैडल हासिल करने दौरान धनवी पाठक तथा अपने कोच तिलक राज  ने खुशी प्रगट की। 

पंजाब सरकार द्वारा राज्य में खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करके खेल के स्तर को ऊपर उठाने के लिए आयोजित खेडा वतन पंजाब दीयां-2024 के तहत टेबल टैनिस की करवाई गई जिला स्तरीय लड़कियों की अंडर-14 आयु के वर्ग में धनवी पाठक ने गोलड मैडल जीता। धनवी ने अपने लगातार खेले गए छह मैचों में जीत हासल कर फाईनल मुकाबले में अपने से मजबूत सीनियर खिलाड़ी सहज को हरा कर गोलड मैडल हासिल किया। धनवी ने अपनी जीत का श्रेय अपनी अकैडमी टी-3 के कोच तिलक राज व स्कूल के कोच मलकीत सिंह को देते हुए कहा कि उसके कोचों द्वारा दी गई बढिय़ा ट्रेनिंग के चलते वह आज यह मैडल हासिल करने में सफल हो पाई है। धनवी ने अपनी गेम को प्रोत्साहित करने के लिए अपने माता-पिता का भी धन्यवाद किया। धनवी ने बताया कि उसका सपना है कि वह ओलम्पिक में गोल्ड मैडल हासिल कर अपने देश, राज्य व किाले के नाम रौशन करे। धनवी ने बताया कि उसके द्वारा गोल्ड मैडल जीतने पर उसकी स्कूल प्रिंसीपल द्वारा विशेष तौर पर बधाई दी गई और उसे और मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा स्कूल द्वारा उसे पूरा सहयोग देने का विश्वास दिलाया।

107

Share News

Login first to enter comments.
Number of Visitors - 54243