योगिराज रमेश जी तन्त्र विद्या पर जकार्ता में 19 अक्तूबर को होने वाले समेलन में हिस्सा लेंगे।
अंडरस्टैंडिंग हिंदू तंत्र विषय पे होगा जकार्ता में सम्मेलन
इलाहाबाद आज तिथि 26 सितंबर : इंडोनेशिया के जकार्ता शहर में “अंडरस्टैंडिंग हिंदू तंत्र” के नाम एक सम्मेलन 19 अक्तूबर को “पानपेल तंत्र” नाम की संस्था की और से सेप्टा परसोना हाल में करवाया जा रहा है जिसमें योगिराज रमेश जी जिनका इलाहाबाद में आश्रम है को विशेष स्पीकर के रूप में संबोधन करने के लिए बुलाया गया है।योगिराज रमेश जी तंत्र के विषय में गहरी पकड़ है वह देश विदेश में इस विषय पर लोगों को जानकारी देते रहते है।






Login first to enter comments.