जय श्री राम महावीर क्लब ने कल राम लीला में किया राम वनवास नाईट का हुआ मंचन,
जालंधर आज तिथि 25 सितंबर (सोनू भाई) : जय श्री राम महावीर क्लब् दशहरा ग्राइंड बस्ती शेख में हर साल की तरह पितर पक्ष में राम लीला का आयोजन कर रही है।राम लीला का मंचन 21 सितंबर को शुरू हुआ था जोकि 28 सितंबर तक चलेगा।
कल राम वनवास नाईट में के भरत और काकेई के दृश्यों का मंचन किया।जिसने पवन अरोड़ा-श्री राम, सुमित शर्मा-लक्ष्मण,अजय शर्मा-भरत, वंश वोहरा-छत्रुघ्न, विजय कुमार-दशरथ, पवन कुमार-काकेई, अमित कुमार-कौशल्या और सोन्नू ने मंथरा का अभिनय किया। राम वनवास की इस नाईट में भगवान हनुमान जी की झांकी के रूप में प्रभु राम के भजन गायन का सुंदर मंचन भी किया।
राम लीला का मंचन श्री राम महावीर क्लब् के प्रधान संजीव मेहता, पैटर्न, विजय लूथर,सुभाष शर्मा, नीरज वोहरा,दविनदर कक्कड़ और कमेटी के पदाअधिकारी सुनील सोंधीं,राहुल लूथर, रवि बग्गा,पवन अरोड़ा,मोहित कुमार ने नेतृत्व में मंचन चल रहा हैं।
Login first to enter comments.