लोकल बॉडी मंत्री से मिले निगम अधिकारी, दूसरे विभागों के अधिकारी अब सिर्फ़ करेंगे अपने विभागों में काम

नगर निगम झुकी , अब  दूसरे विभाग के अफ़सर नहीं करेंगे कूड़ा प्रबंधन का काम 

जालंधर आज तिथि 31अगस्त (सोनू भाई) : नगर निगम के कमिश्नर गौतम ने लगाई थी दूसरे विभागों के अफ़सरों की कूड़े की प्रबंधन में ड्यूटी, जिसका कर्मचारी संघटनों ने किया था विरोध ।

        इस संबंध में से एसई रजनीश डोगरा, एक्साइन राम पाल, और कर्मचारी संघटनों की तरफ से बंटू सभरवाल आदि स्थानक सरकार मंत्री बलकार सिंह को उनके घर पर जा कर मिले , उनसे दूसरों विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी सैनिटेशन विभाग में लगाने के फ़ैसले को वापिस लेने का अनुरोध किया ,जिसे उन्होंने मान लिया। और कहा की अब अधिकारी अपने-अपने विभागों में काम करेंगे। 

            लोकल बॉडी मंत्री के फ़ैसले के संघटनों ने कल शुरू होने वाली अपनी हड़ताल वापिस ले ली। 

534

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 83662