नगर निगम झुकी , अब दूसरे विभाग के अफ़सर नहीं करेंगे कूड़ा प्रबंधन का काम
जालंधर आज तिथि 31अगस्त (सोनू भाई) : नगर निगम के कमिश्नर गौतम ने लगाई थी दूसरे विभागों के अफ़सरों की कूड़े की प्रबंधन में ड्यूटी, जिसका कर्मचारी संघटनों ने किया था विरोध ।
इस संबंध में से एसई रजनीश डोगरा, एक्साइन राम पाल, और कर्मचारी संघटनों की तरफ से बंटू सभरवाल आदि स्थानक सरकार मंत्री बलकार सिंह को उनके घर पर जा कर मिले , उनसे दूसरों विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी सैनिटेशन विभाग में लगाने के फ़ैसले को वापिस लेने का अनुरोध किया ,जिसे उन्होंने मान लिया। और कहा की अब अधिकारी अपने-अपने विभागों में काम करेंगे।
लोकल बॉडी मंत्री के फ़ैसले के संघटनों ने कल शुरू होने वाली अपनी हड़ताल वापिस ले ली।
Login first to enter comments.