मिस ग्रैंड इंडिया का ख़िताब जीतने वाली रेचल गुप्ता का घर पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत।

मिस ग्रैंड इंडिया के विजेता रेचक का बैंड और शंख बजा कर स्वागत 

जालंधर आज तिथि 15अगस्त (सोनू भय) : जयपुर में हुए मिस ग्रैंड इंडिया प्रतियोगिता में ख़िताब जीतने वाली रेचल गुप्ता, आज अपने घर अर्बन एस्टेट फेज 1 में पहुँची यहाँ उनका स्वागत बैंड बाजों, के साथ और हिन्दू रीति रिवाजों के पूजा अर्चन और शंख बजा कर किया। 

               रेचल के पिता राजेश अग्रवाल ने आए हुए स्वागत कर्ताओं का धन्यवाद किया और कहा कि रेचल ने प्रतियोगिता जीत कर जालंधर और पंजाब का नाम रोशन किया है, उन्होंने कहा की मुझे अपनी बेटी पर गर्व है ,अब वह इसी वर्ष सितंबर अक्टूबर में थाईलैण्ड में मिस ग्रैंड इंटरनेशन का ख़िताब जीत कर पूरे भारत वर्ष का नाम रोशन करेगी।

इस मौक़े पे स्वागत करने वालों में बीजेपी के नेता अमरजीत अमरी, कॉंग्रेस के नेता बलराज ठाकुर, राज कुमार चौधरी, यू सी सरोया, धीरज घई, जॉइंट एक्शन कमेटी के जसविंदर साहनी, वरिंदर मलिक, आशा अग्रवाल, तेजस मिन्हास, विक्रांत मदान, वरिंदर सैनी, अभिषेक गुप्ता आदि मौजूद थे।

282

Share News

Login first to enter comments.
Number of Visitors - 54287