Friday, 30 Jan 2026

रौनक केडिया की हत्या ने पूरे भागलपुर को हिला कर रख दिया- आनन्द माधव

बिहार में अपराध और अपराधियों के नंगा नाच का जीवंत उदाहरण है

पटना: 13अगस्त, 2024 भागलपुर में हत्याओं का सिलसिला रूकनें का नाम नहीं ले रहा। रौनक केडिया की हत्या ने पूरे भागलपुर को हिला कर रख दिया- आनन्द माधव

भागलपुर निवासी बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता आनन्द माधव नें दवा व्यवसायी के पुत्र  रौनक केडिया की हत्या पर केडिया परिवार के प्रति गहरा शोक प्रकट करते हुये कहा है कि यह एक अत्याधिक दुखद घटना है। ईश्वर इस दुख से उबरनें की उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध और अपराधियों के नंगा नाच का जीवंत उदाहरण है भागलपुर में दवा व्यवसायी के लडके रौनक केडियी की गोली मार कर नृशंस हत्या।इस हत्या की जितनी भी निंदा की जाय कम है। भागलपुर की जनता दहशत में रह रही है। प्रशासन सिर्फ अश्वासन ही नहीं वरन जानमाल के सुरक्षा की गारंटी दे।जितनी जल्द हो अपराधी को गिरफ्तार कर उसे कडी से कडी सजा दिलायी जाय। रौनक केडिया की घटना कोई अकेली घटना नहीं है, अगर हम पिछले कुछ ही महीनों का इतिहास देखें तो समझ में आ जायेगा कि भागलपुर में पुलिस प्रशासन पूरी तरह विफल हो गई है। आज के दिन भागलपुर में सिर्फ व्यवसायी ही नहीं डरकर जी रहे हैं, वरना पूरा भागलपुर सिहर रहा है। श्री माधव ने यह कहा कि सच तो यह है कि पूरा राज्य ही अपराध ग्रस्त हो कर लाइलाज हो चुका है। जनता त्राहीमाम त्राहीमाम कर रही है।


150

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133037