"जालंधर मिठापुर अपने घर पहुंचे ओलंपिक ब्रांज़ मैडल हॉकी टीम के विजेता , मिठापुर में किया बच्चों की हॉकी टीम और मिठापुर वासियों ने स्वागत

जलंधर पहुँचने पार खिलाड़ियों का हुआ जगह जगह भव्या स्वागत

G2M(विक्रांत मदान) जालंधर 11 अगस्त 2024: भारत की हॉकी टीम के खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक मे मेडल जीत कर आज रविवार को जालंधर मिठापुर अपने घर की वापसी। खिलाड़ियों के जालंधर पहुंचने पर रोड-शो निकाला गया और उनका ढोल ताशों से स्वागत किया , रोड शो बीएसएफ़ चौक से शुरु हूआ जिसमे जालंधर के चार खिलाड़ी मनप्रीत सिंह,मनदीप सिंह, रामा मंडी के सुरजीत सिंह और खुसरोपुर के हार्दिक सिंह रोड़ शो में क़ाफ़िले में हाथ हल्ला कर लोगों का अभिवादन सवीकार करते हुए गुरुद्वारा साहिब सिंह सभा मॉडल में माथा टेका , जहां से खिलाड़ी सुरजीत सिंह और हार्दिक सिंह अपने अपने घरों को रवाना हुए, और मनप्रीत सिंह और मनदीप अपने घर मिठापुर के लिए क़ाफ़िले में गोल मार्केट से होते हुए मिठापुर के रवाना हुए जहां रास्ते में दुकानदारों नए उनके स्वागत किया मिठापुर मी पहुँचने पर छोटे छोटे हॉकी खिलाड़ी बच्चों में अपनी हॉकी लहरा कर अपने आदर्श खिलाड़ियों का स्वागत किया, मिठापुर और आस पास के कॉलोनियों के निवासियों ने उनका स्वागत किया । उन्होंने गुरुद्वारा सिंह सभा मिठापुर में माथा टेका जहां पर भारत की टीम की पैरिस ओलम्पिक में ब्रोंज मैडल लाने पर वाहे गुरु का धन्यवाद भई किया । इस मोके पार ओलम्पियन सुरिंदर सिंह सोढ़ी, अमरीक सिंह पवार, बलराज ठाकुर सुरिंदर सिंह हॉकी कोच सुरजीत सिंह और गुरिन्दर सिंह संघा, आदि भी हाज़िर थे।

मनदीप सिंह और मनदीप सिंह परिवार के सदस्यों माता मनजीत कौर और मदीप के पिता रविंदर सिंह के परिवार , परमात्मा के शुकराने के साथ साथ में खाने का भी प्रबंध किया।

457

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 108042