भारतीय हॉकी टीम का अमृतसर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत ।

भारतीय हाकी टीम ब्रोंज मेडल जीतने के बाद  घर पहुँची , हुए भव्य स्वागत ।

एयरपोर्ट पे खिलाड़ियों के परिवार  और संबंधी भी स्वागत के लिए पहुँचे ।

अमृतसर आज तिथि अगस्त ( विक्रांत मदान): भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक में ब्रोंज मैडल जीत कर  श्री गुरु राम दास अंतराष्ट्रीय हवाई अमृतसर में पहुँची, यहाँ पर उनका सरकार , प्रशासन और खिलाड़ियों के परिवार और संबंधिओ ने फूलमाला और गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया । 

 खिलाडियों के परिवार में मनप्रीत सिंह की माता मनजीत कौर, भाई सुखराज सिंह, पत्नी  इली पवार , मनदीप सिंह के पिता  रविंदर सिंह भोलू, माता दाविन्दर्जीत कौर, तथा  हॉकी के कैप्टन हरमनप्रीत सिंह के पिता  और पत्नी , हार्दिक सिंह, जर्मनजीत सिंह, गुरजंट सिंह, शमशेर सिंह,सुखजीत सिंह, गोलकीपर कृष्ण पाठक  और हॉकी कोच के परिवार और सके संबंधी  और हॉकी के कोच गुरविंदर सिंह संघा हाज़िर थे। 

स्वागत करने वालों में पंजाब सरकार के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, अमृतसर से मेंबर पॉर्लियामेंट गुरजीत औजला, विधायक परगट सिंह, पूर्ब जालन्धर ज़िला कॉंग्रेस के प्रधान बलराज ठाकुर, रिटायर्ड डीसीपी अमरीक सिंह पवार, सुप्रिंटेंड्रेंट पुलिस हरप्रीत मंडेर, अमरीक सिंह केपी, अजीत वालिया, अभिषेक गुप्ता, नवजोश पवार, जगदीप पवार, कुलबीर सैनी, सुखविंदर सिंह संघा, 

 

900

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 108042