Friday, 30 Jan 2026

विधायक मोहिंदर भगत माँ चामुंडा देवी मंदिर में जालंधर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित लंगरों में शामिल हुए |

विधायक मोहिंदर भगत माँ चामुंडा देवी दरबार में माथा टेका ।
 

जालन्धर आज 10 अगस्त (सोनू भाई) : को जालंधर पश्चिम के विधायक मोहिंदर भगत माँ चामुंडा देवी मंदिर में जालंधर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित लंगरों में शामिल हुए, उसके बाद भगत जी ने माँ चामुंडा देवी के दरबार में माथा टेका और माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया उन्होंने अरदास की के पंजाब के लोगों को अच्छा स्वास्थ्य और खुशहाली मिले और पूरे जालंधर  पश्चिम में प्रगति मिले,  भगतजी ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज को एक नई पहचान मिलती है और युवा पीढ़ी को नशा छोड़ना चाहिए ऐसे धार्मिक और अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।समाज में अच्छे कार्यों को हमेशा सम्मान मिलता है। इस अवसर पर सभाओं द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके साथ संजीव भगत जिला मीडिया प्रभारी जालंधर, गुरनाम सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, कुलदीप भगत, निशांत वर्मा, संदीप भगत थे उसके साथ उपस्थित हो | 


120

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132945