ख़ांबरा लिंक रोड की ख़स्ता हालात के कारण 12 कॉलोनियों के निवासी परेशान 


सुदामा विहार, रेजीडेंसी विहार आदि 12  कॉलोनियों के लोग जी रहे नारकिया जीवन ।

आज तिथि 06अगस्त (विक्रांत मदान) : सुदामा विहार की पूर्ब प्रधान व समाज सेविका राजेश्वरी राणा द्रीने जारी  किए प्रैस नोट में कहा है कि ख़ांबरा लिंक रोड़ ख़ांबरा जाने वाली लिंक रोड़ है इस पर न्यू गार्डन कॉलोनी, ग्लैन मोर, रेजीडेंसी विहार, ठाकुर एनक्लेव, सुदामा विहार, सुदामा विहार एक्सटेंशन, साधु सिंह कॉलोनी, रॉकी कोलोनी, बी पी एनक्लेव, महावीर एवेन्यू, जालंधर एनक्लेव, ख़ांबरा कॉलोनी  आदि 12 कॉलोनियों की  एक मेन एप्रोच रोड़ है इसकी ख़स्ता हालात को लेकर बहुत बार नगर निगम प्रशासन और इलाक़ा पार्षद  परमजीत कौर बागड़ी व उनके पति आम आदमी पार्टी के नेता अमरीक बागड़ी के ध्यान  में लाया गया है और लेकिन उनकी और  इस इलाक़े की इस मेन रोड़ को बनवाने बात तो दूर रहीं, उसने इस इलाक़े में आना जाना ही छोड़ दिया । 
              इस मुख्य सड़क की ख़स्ता हालात के कारण रिश्तेदारों ने हमारे आना जाना भी छोड़ दिया और लोगों के कारोबार भी ख़त्म हों गए हैं । टूटी सड़क देख कर यह है लगता है कि यह कभी बनी ही नहीं , इस कारण रोज़ दुर्घटनाए हों रहीं है , थोड़ी सी वर्षा होने पर इस पे चलना ही मुश्किल हो जाता है ।
                   राणा ने नगर निगम के प्रशासन को विनती की  कि इज सड़क को जल्द से जल्द बना कर इलाक़े  की 12 के क़रीब कॉलोनी निवासिओं को राहत दी जाए ।

854

Share News

06 Aug 2024 05:44pm

Sudhama Vihar must be having a community actions program or county personal who looks over water, sewage, drainage etc. they are the ones you speak with of your area's problem.you have to file a complaint before the Secretary or the current Head (pradhan) of Sudhama Vihar. Alternatively, you can also send an email to your ward Councillor directly... Now its time for the residents of Sudhama Vihar have to take joint action ...as this problem can lead to Dengue , Malaria etc. Take care of the cleanliness...

Abuse  Reply
Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 54784