कॉंग्रेस नगर निगम की लोगों को सुबधाएँ प्रदान करने में फेल होने पर निगम के ख़िलाफ़ आक्रमण के मूड में ।
जब से आप सरकार सत्ता में लोगों का जीना हुआ दूभर : राजिंदर बेरी
जालन्धर आज तिथि 06 अगस्त : शहर में सीवर की सफ़ाई ना होने के कारण सीवर का पानी गलियों में घूम रहा है और पीने के गंदे पानी की समस्या पर क़ाबू करने निगम असफ़ल सिद्ध हुई , कूड़े की और स्ट्रीट लाइट की रोज़ाना की मेंटेनेंस भी ठेकेदारों को पैमेंट का भुगतान ना करने पर नित हड़तालें हो रहीं हैं और लोग इसका संताप झेल रेहें हैं ।
इन सब शहर के मुद्दों को लेकर कल 06 अगस्त 2024 सुबह 10.00 बजे कॉंग्रेस की तरफ़ से प्रधान रजिंदर बेरी की अगवाईं में नगर निगम के दफ़्तर के बाहर राम चौंक में धरना दिया जाएगा ।
Login first to enter comments.