नगर निगम की सीवर और सफ़ाई व्यवस्था फेल हुई शहर में बीमारियाँ फैलने का डर : बलराज ठाकुर

नगर निगम को सँभालने में सरकार हुई फेल, अपनी नाकामियों का ग़ुस्सा अफ़सरों पे रही है निकाल ।

जालंधर आज तिथि 27 जुलाई (विक्रांत मदान) :  ज़िला कांग्रेस जालंधर शहरी के पूर्व प्रधान ने जारी एक बयान में कहा की नगर निगम जालंधर की सीवर और सफ़ाई व्यवस्था को पिछले  डेढ़ साल से सम्भालने को लेकर हुई नाकाम, जबकि पंजाब में आप सरकार सत्ता में पिछले अढ़ाई साल से है क़ाबिज़, पहले तो बार बार कमिश्नर बदल इसने निगम कार्य प्रणाली को पटड़ी से उतारा और ऊपर से नगर निगम को कोई फंड भी नहीं दिया जिस कारण बड़ी मुश्किल से निगम अपने मुलाज़मो दे पा रही है तनख़्वाह । 

        सरकार के दिशाहीन नेतृत्व के कारण  शहर की सीवर और सफ़ाई ववस्था चरमराई हुई जिस के कारण शहर में जनता ना केवल गंदे पानी की समस्या और गलियों में सीवर के गंदे पानी से जूझ रही है जनता बल्कि सफ़ाई ववस्था के ख़राब प्रबंधन के कारण वरसात के कारण शहर में बिमारियों के फैलने का डर भी  बना हुआ है । 

                  स्ट्रीट लाइट की मुरम्मत भी ठेकेदारों को उनका बिल का भुगतान  ना चुकाने  के कारण ठप पड़ी है ।

    इस चरचरमाती ववस्था देख आम पार्टी के नेता रोज़ अफ़सरों डाँट लगाते हुए फोटो लगवा कर, अपनी ड्यूटी होना समझ कर लोगों की आँखो में धूल झोंक रहे हैं। 

1698

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 54293