संजय तलवाड़ (पूर्व विधायक) अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) लुधियाना ने पढ़ाई मैं पहले स्थान आने वालोंको दी एकटिवा

लुधियाना आज तिथि 25 जुलाई (विक्रांत मदान): संजय तलवाड़ (पूर्व विधायक) अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) लुधियाना की तरफ से विधानसभा क्षेत्र पूर्वी के सरकारी स्कूलो में पढ़ने वाले और विधानसभा क्षेत्र पूर्वी में रहने वाले 12वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों में प्रथम आने वाले विद्यार्थीओ को हर साल एक नया एक्टिवा स्कूटर देने का जो वादा विधायक बनने के बाद किया गया था। जो पिछले कई वर्षो के दौरान पूरा भी किया जा रहा था।संजय तलवाड़ की तरफ से अपनी स्वर्गवासी माता कृष्णा तलवाड़ जी की बरसी और स्वर्गवासी पत्नी मीनू तलवाड़ जी के जन्मदिन के अवसर पर आज के दिन पर उनकी याद में पिछले कई वर्षों से विधानसभा क्षेत्र पूर्वी में से प्रथम आने वाले विद्यार्थीओ को हर साल नए एक्टिवा स्कूटर दिए जा रहे है। उन्हीं की याद इस साल भी संजय तलवाड़ की तरफ से किए गए इस वादे को पूरा करते हुए आज बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जमालपुर कॉलोनी में अपने परिवारक मेंबरो कुंवर तलवाड़, मीत तलवाड़, कनव तलवाड़ के साथ पहुंच कर साल 2023-24 के आए परिणामों में से हल्का पूर्वी में बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जमालपुर कॉलोनी से प्रथम स्थान पर आने वाली बारवीं कक्षा की छात्र पुष्टि गर्ग पुत्री संजीव गर्ग (अंक-500/488 (97.6%)) और इसी स्कूल में दसवीं कक्षा में प्रथम आने वाले छात्र सोरव जिंदल पुत्र अमित जिंदल जो (अंक 650/642 (98.77%)) को स्कूल के प्रिंसिपल, स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों और क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में नए एक्टिवा स्कूटर दिए गए। इस अवसर पर संजय तलवाड़ जी ने बताया कि मेरी स्वर्गीय माता कृष्णा तलवाड़  जी जो एक सरकारी शिक्षिका थीं उनकी और मेरी स्वर्गीय पत्नी मीन तलवाड़ का एक विचार था कि हमें सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए और जो बच्चा अच्छे अंकों के साथ प्रथम आता है उसे कुछ उपहार देकर सम्मानित किया जाना चाहिए।यदि हम प्रथम आने वाले बच्चो का सम्मान करेंगे तो अन्य बच्चे भी उन बच्चो से प्रेरणा लेकर कड़ी मेहनत करने का प्रयास करेंगे।इससे बच्चे पढ़ाई में अधिक ध्यान देगा। हर साल बच्चो द्वारा की गई मेहनत से सरकारी स्कूलो का रिजल्ट भी बेहतर होगा। मेरी माता और पत्नी के विचारो और सोच को आगे बढ़ाते हुए मैं और मेरा परिवार हर साल आज के दिन हल्का पूर्वी के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले और हलका पूर्वी में रहने वाले बारहवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को दो नई एक्टिवा स्कूटर देते हैं और आगे भी हर साल देते रहेंगे।इस अवसर पर एम.डी. सुरेश कुमार मुंजाल, कुँअर तलवाड़, कंवर तलवाड़, कबीर पब्बी, रीत तलवाड़, नीरू कौरा, सिंपल वर्मा, केशव प्रसाद, मीन फूल, वीना जिंदल, अंजली गर्ग, संदीप कुमारी, गौरव भट्टी, मोनू खिंडा, नरेश गुप्ता, भरत भूषण, हनी शर्मा, राहुल शर्मा, शाम मल्होत्रा, बाऊ राम, हरजिंदर पाल लाली, नरेश उप्पल, विजय कलसी, कोमल खन्ना, तनिष आहूजा, मोनू सैनी, कंवलजीत सिंह बॉबी, कपिल मेहता के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद थे।

36

Share News

Login first to enter comments.
Number of Visitors - 54263