पंच मुखी रुद्राक्ष

# 5 Mukhi Rudraksh #  पंचमुखी रुद्राक्ष मनुष्य के शारीरिक रोगों की समाप्ति तो करता ही है साथ ही इसमें मधुमेह ,उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, एसिडिटी से भी लाभ प्राप्त होता है इसके अलावा पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करने से अनिद्रा की स्थिति स्वसन संबंधी रोगों से भी छुटकारा मिलता है इसे पांच देवों का प्रतीक माना जाता है इसलिए इसको धारण करने से व्यक्ति में सुख समृद्धि का वास होता है ,साथ ही  अगर आपकी कुंडली में गुरु ग्रह अशुभ या नीच अवस्था में स्थित है तो आप पंचमुखी रूद्रक्ष धरण कर सकते हैं साथ ही  इससे धारण करने से व्यक्ति के जीवन में स्थिरता  और सफलता आती है। आर्थिक रूप से पंचमुखी रुद्राक्ष आपको आगे बढ़ाने में मदद करेगा और सफलता दिलाएगी आपको शक्ति और इच्छा शक्ति प्रदान करते हुए रुद्राक्ष आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और आपकी कल्पना रचनात्मकता के साथ-साथ अंतर ज्ञान शक्तियों को भी बढ़ाएगी आप अपने लक्षण की प्राप्ति के लिए आवश्यक जोखिम को उठाने के लिए भी तैयार रहेंगे पांच मुखी रुद्राक्ष रिश्तो में भी प्यार भी बढ़ता है इस रुद्राक्ष की माला पहनने वालों एकाग्रता शक्ति भी बढ़ती है। #

42

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 54238