कन्या शिक्षा प्रसार संघटन लड़कियों को हुनर सिखा कर रहा नारी शक्तिकरण : शिवम् गर्ग
आज तिथि 20 जुलाई (विक्रांत मदान) : कन्या शिक्षा प्रसार संघटन बहुत सालों से ग़रीब लड़कियों को मुफ़्त सिलाई कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर और कंप्यूटर आदि सिखाने का काम।बच्चों को दिए जाते हैं मेहर चंद पोलीटेक्निकल कॉलेज की से प्रमाण पत्र ।
कोर्स पूरा करने वाले बच्चों को कोर्स पूरा होने पार सर्टिफिकेट बाँटने के लिए आर्य समाज मंदिर मी एक प्रोग्राम काई आयोजन रखा गया जिस में शिवम् गर्ग मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मुख्य मेहमान के रूप मी शामिल हुए। उन्होंने कन्या शिक्षा प्रचार संघटन के प्रधान सरदार सिंह चौहान के लड़कियों को आत्म निर्भर कर नारी शशाक्तिकरण के लिए काम करने की प्रशंसा की और, आज नारी के उत्थान के लिए ऐसे संघटनो की ज़रूरत है ।
मेहर चंद पोलटेक्निकल कॉलेज की अध्यापिका कुमारी नेहा भी उपस्थित थी, उन्होंने बच्चों को बताया लगन से सिखलाई लेकर आप जीवन में आतम निर्भर हो कर अपना और बच्चों का पालन पोषण कर सकती हैं। उन्होंने मुख्य मेहमान शिवम् गर्ग और मनमीत सिंह सोढ़ी जनरल सकतर जालंधर मॉडल टाउन सोसाइटी, बलराज ठाकुर पूर्ब पार्षद , के साथ बच्चों को प्रमाण पत्र वाँटे ।
इस मौक़े पर राज कुमार गंगोत्रा, राजेश सेठी, इन्दु सेठी, मिसेज़ घई आदि भी उपस्थित थे।
Login first to enter comments.