Saturday, 31 Jan 2026

कैंट विधानसभा के चन्नपुर गांव मे 20 वा जागरण माता चिंतापूर्णी दिव्या सेवा द्वारा सम्पन

 

 

पूर्व सांसद सुशील रिंकू विधानसभा प्रभारी अशोक सरीन हिक्की हुए नतमस्तक

 

माँ ज्वाला शक्तिपीठ हिमाचल से सभा सदस्य ज्योति लेकर आए

 

 

 

G2Mजालंधर 19 जुलाई: बीते वीरवार को कैंट विधानसभा के चन्नपुर गांव मे माता चिंतपूर्णी दिव्य सेवा सभा की तरफ से 20 वा माँ भगवती का विशाल जागरण सारे पिंड निवासियों द्वारा आयोजित किया गया।इस जागरण का शुभारंभ महंत शीतल आहलूवालिया ने पूजा अर्चना करवा शुरू किया।इस जागरण मे प्रसिद्ध भजन गायक भारती शर्मा ने माता रानी की सुंदर-सुंदर भेटो का गायन कर सभी को महामाई के चरनों के साथ जोड़ा और प्रसिद्ध एंकर जग्गा ने बेहद अच्छे अच्छे विचारो से सबको मनमोहित किया।इस जागरण मे भाजपा नेता पूर्व सांसद सुशील रिंकू एवं कैंट विधानसभा प्रभारी भाजपा के जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की विशेष रूप से शामिल हुए।इस अवसर पर सुशील रिंकू ने सभी जागरण कमेटी के सदस्यों एवं पिंड निवासियों को शुभ कार्यक्रम का आयोजन करने पर बधाई देते हुए उनको जागरण मे बुला माता रानी का आशीर्वाद दिलाने के धन्यवाद करते हुए कहा की निरंतर 20 वर्षों से जागरण का आयोजन वो लोग ही करवा सकते है।जिन पर माता रानी की कृपा होती है।रिंकू ने कहा इस तरह के धार्मिक आयोजनों से हमारे समाजिक भाईचारे को बल मिलने के साथ-साथ अपनी युवा पीढ़ी को अपने धर्म संस्कृति का ज्ञान मिलता है।जिस पर चलकर हमारे लोगो को ईश्वरीय आशीर्वाद कृपा से सामाजिक बुराइयों से लड़ने का बल और अच्छा मार्ग मिलता है।इसलिए हमे सदैव अपने बच्चो को धार्मिक सामाजिक कार्यो मे लगाना चाहिए तभी हम समाज को सशक्त और आत्मनिर्भर बना उनका भविष्य उज्वल कर सकते है।इस मौके पर चन्नपुर के सरपंच नथा सिंह,भाजपा मंडल 16 के प्रधान कुलदीप मानक,महामंत्री फ़िरोज़ मसीह,सरवन सिंह,दलबीर सिंह,हरबिलास,राकेश कुमार,हर्ष भारद्वाज,राम लाल,संदीप कुमार,गुरदीप लाल,जसविंदर कुमार,पाख़ीर चंद,जगबीर कुमार,अश्वनी कुमार,अजय कुमार,मनोहर कुमार (काला प्रधान),सज्जन कुमार,जसवंत सिंह,संतोख सिंह,तरुण शर्मा,रमेश शर्मा,हर्ष शर्मा,सन्नी सभरवाल,सोनी सभरवाल,आर्यन जमशेर,नीतीश कुमार,प्रदीप सभरवाल,अक्षय कुमार,कुलदीप सभरवाल,जसबीर कौर,परमजीत कौर,अंजना रानी,बलजिंद्र कौर,सीमा रानी,जसबीर कौर,किरन देवी,उषा रानी,गुरविंद्र कौर,चरनजीत कुमार,मंदीप जमशेर,कुलवीर हंस,हरविंदर तेजी,मंजीन्द्र सोनू,युवराज जमशेर,सौरभ जमशेर आदि भारी संख्या मे इलाका निवासी मौजूद रहे।

 

*कैप्शन-कार्यक्रम के दौरान सुशील रिंकू को माता रानी की चुनरी डाल कर सम्मानित करते जागरण कमेटी के सदस्य उनके साथ अशोक सरीन हिक्की व अन्य*


71

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 134404