आजकल प्रॉपर्टी चाहे बंगला हो या फ्लैट उसे खरीदते समय लोग वास्तु देखते या दिखवाते ही हैं। किन्तु सामान्यतः घर के अंदर ड्राइंग रूम, डाईनिग रूम, बेड रूम्स, टॉयलेट किचन, पूजाघर, मुख्य द्वार, स्टोर, स्टडी, सीढी, सोने की दिशा, पानी की टंकी, बिजली मीटर को देखकर इतिश्री मान लेते हैं।
किन्तु मेरे जैसे वास्तु सलाहकार प्रॉपर्टी खरीदने वाले परिवार का सब तरह से भला ही चाहते हैं अतः जांचने योग्य बिंदुओं की उपरोक्त लिस्ट में निन्म अति आवश्यक पॉइंट्स भी जोड़ रखते हैं:
1 ट्यूब वेल की लोकेशन
2 सेप्टिक टैंक की लोकेशन
3 घर की बाउंडरी में गेट की लोकेशन
4 प्लाट के किस भाग में मकान बनाया है और कौन सी दिशाएँखुली रखीं हैं
5 प्रॉपर्टी T जंक्शन पर हो तो विशेष अध्यन करते हैं
6 प्लाट की टोपोग्राफी के अनुसार नेचुरल सलोप किधर है
7 प्रॉपर्टी के आगे पीछे, अगल बगल कब्रस्तान, शमशान, अस्पताल, थाना, जेल, मंदिर, मज़ार, वेश्यालय, मांस, मदिरा और मोची की दुकान, जुआ खिलाने वाले क्लब, बड़े पेड़, नाला, दूसरे मकान का कोना, बिजली का खंबा, ट्रांसफार्मर, हाई टेंशन लाइन व माइक्रोवेव टावर आदि का संज्ञान लें
8 जियोपथिक स्ट्रेस की जांच
9 एंटिटी याने उस भूमि के नीचे कोई कब्र, मुर्दा जलाने के अवशेष, टोना टुटका, कालाजादू, जिन्न, आदि का संज्ञान
10 प्लाट का कोई भाग बड़ा छोटा है क्या कोई कोना काटा तो नहीं है
Parveen Tewari
Maha vastu expert
Tarot reader
9780011033
(फ्लैट्स में अक्सर कोई न कोई कोना कटा हुआ होता है अतः विशेष ध्यान दें!)
Login first to enter comments.