जालंधर वैस्ट उप-चुनाव में पूरी निष्ठा से अपनी डयूटी निभाने वाले सीवरमैन, ड्राइवरों के साथ अफसरशाही का दादागिरी भरा रवैया बेहद शर्मनाक-मुनीष बाबा
जालंधर, 11 जुलाई (विक्रांत मदान। आज नगर निगम जालंधर ड्राइवर यूनियन की एक बैठक यूनियन के प्रधान मुनीष बाबा एवं शम्मी लूथर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें नगर निगम के सफाई सेवकों, सीवरमैन और ड्राइवरों के साथ अफसरशाही के दादागिरी भरे रवैये की कड़ी निंदा की गई। प्रधान मुनीष बाबा ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि जालंधर वैस्ट विधानसभा उप-चुनाव में मुख्यमंत्री स. भगवंत मान खुद आए और इलाके के लोगों से प्यार से मिले और उनकी समस्याओं को भी जाना। लेकिन वहीं उप-चुनाव में पूरी निष्ठा से अपनी डयूटी निभाने वाले दर्जा चार कर्मचारियों के साथ अफसरशाही का जो शर्मनाक व्यवहार रहा वो बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए कम है क्योंकि पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपनी डयूटी निभाने वाले इन दर्जा चार कर्मचारियों का जहां सम्मान किया जाना चाहिए था, उन्हें शाबाशी देनी चाहिए थी वहीं अफसरशाही ने उनके साथ दादागिरी भरा व्यवहार किया जो अशोभनीय है। उन्होंने कहा कि अफसरशाही के इसे रवैये को लेकर सभी कर्मचारियों में रोष है और हमारी यूनियन दर्जा चार कर्मचारियों के साथ ऐसा व्यवहार कतई बर्दशत नहीं करेगी। उन्होंने मांग की कि ऐसी अफसरशाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि उन्हेें अपने गलती का अहसास हो और आगे से वह किसी के साथ ऐसा व्यवहार न करें। इस अवसर पर अरुण कल्याण, हरिंवश सिद्धू, पप्पू जी, अशोक थापर, सनी शंभूक, रमन गिल, टिंकू गिल, गोपाल वर्मा, अमित गिल, काका थापर, रिंकु कुमार, राज कुमार, रजत गिल, अनिल कुमार, पवन कुमार, दविंद्र काली, संजीव कुमार, सनी गिल आदि उपस्थित थे।






Login first to enter comments.