Breaking : पीएम मोदी के जालंधर दौरे से पहले कैम्ब्रिज स्कूल को ई-मेल से बम धमकी, बम स्क्वॉयड मौके पर
दलबदल पहले भी थी लेकिन ऐसी नहीं
जालन्धर आज तिथि 4 जुलाई : जालन्धर पश्चिम् में उप चुनाव की सरगर्मियाँ बहुत तेज़ी से चल रही है और जो नेता सुबह "ए" पार्टी के लिए वोट माँगता नज़र आता हैं तो वही शाम "बी" पार्टी के लिए और अगली सुबह "सी" पार्टी की चोखट पे नज़र आता, वहीं कुछ नेता तो एक दिन दो तो कुछ तीन पार्टियाँ बदलते नजर आ रहे हैं।
दलबदल तो पहले भी होती रही है लेकिन अब तो लगता है की जैसे “सुबह का नाश्ता अकाली दल में, दोपहर का भाजपा में और रात का ड़िनर आम आदमी पार्टी में” हो रहा है।






Login first to enter comments.