Breaking : पीएम मोदी के जालंधर दौरे से पहले कैम्ब्रिज स्कूल को ई-मेल से बम धमकी, बम स्क्वॉयड मौके पर
G2M जालंधर 4 जुलाई 24: वार्ड नंबर 33 में लगातार चल रहे घर घर जा कर इस अभियान में खास फगवाड़ा विधानसभा के विधायक सरदार बलविंदर सिंह धालीवाल तथा उनकी टीम,अमृतसर के सीनियर डिप्टी मेयर रमन बक्शी तथा उनकी टीम,जालंधर के पूर्व ज़िला प्रधान बलराज ठाकुर के सिनियर नेता सोनू संधर और बाहरी शहरों से आए हुए कई सीनियर कांग्रेस लीडर रोजाना वार्ड 33 के काउंसलर हंस राज ढल तथा ब्लॉक प्रधान प्रधान हरीश ढल, डिम्पल ढल, मोनू ढल अपने साथियों के साथ पार्टी दफ्तर से घर घर जा कर सुरिंदर कौर के हक में चुनाव अभियान चला रहे है।
विधायक बलविंदर धालीवाल,सीनियर डिप्टी मेयर रमन बक्शी तथा पूर्व ज़िला प्रधान बलराज ठाकुर से बातचीत करते हुए उन्होंने हमे कहा की जो पार्टी ने हमें ड्यूटी सौंपी है हम उसको बखूबी निभा रहे ये ड्यूटी ही नही बल्कि हमारा फर्ज भी है हम अपना फर्ज निभा रहे और निभायेगे फिर चाहे धूप हो चाहे बारिश दिन हो या ही रात हम अपना काम करते रहेंगे और ये सीट जीत कर पार्टी की झोली डालेंगे।






Login first to enter comments.