न्यूजीलैंड में पंजाबियों की भर्ती का विरोध, पुलिस ने प्रदर्शन रोका
जालन्धर पश्चिम से कांग्रेस की उम्मीदवार सुरिंदर कौर के कांग्रेस बहुत हाय योजनाबद्ध तरीक़े से तरीक़े से चुनाव लड़ रही, वार्ड में सीनियर नेताओं की ड्यूटी लगाई है वार्ड को बूथों में वांट कर टीमे बना कर हर घर तक पहुँचा जाँ रहा है
वार्ड नम्बर 33 में फगवाड़ा से विधायक बलविंदेर सिंह धारीवाल को कमान सौंपी गई है उनके साथ अमृतसर से पूर्ब सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, अपनी टीम के साथ जालन्धर से ज़िला कॉंग्रेस की पूर्ब प्रधान बलराज ठाकुर और ब्लॉक प्रधान हरीश ढल के को साथ लेकर डोर टू डोर जा कर बीबी सुरिंदर कौर के वोट माँग रहे ।
इस मूवमेंट को बल देने के लिए पार्टी प्रधान राजा अमरिंदर की पत्नी अमृता बडिंग, और सामना विधान सभा से पूर्ब विधायक रजिंद्र सिंह कंबोज अपनी पटियाला की टीम के साथ लोगो से मिल कर अवतार नगर में पार्टी वर्करों के साथ वोटरो से संपर्क साध चुके हैं।






Login first to enter comments.