Saturday, 31 Jan 2026

"सुन सुन सुन बात हैं लंबी मतलब गोल, खोल न दे ये सबके पोल, फिर उसके बाद...... इक तारा बोले तुन तुन...तुन तुन तुन"

G2M जालंधर1 जुलाई 24: जालन्धर वेस्ट मैं उप चुनावों के चलते दल बदली का मौसम अभी अपने जोरों पर है जी हां आज भाजपा के कई लीडर भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी में हुए शामिल जिनमे सबसे पहला नाम जो की श्रोमणी अकाली दल के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर रह चुके कमलजीत सिंह भाटिया का है जो की फिर शामिल हुए आम आदमी पार्टी में फिर पलटी मारी भाजपा में तो अब फिर वापसी आम आदमी पार्टी में,वहीं अकाली दल से रहे डिप्टी मेयर परवेश तांगरी फिर भाजपा में और अब आप पार्टी में शामिल हो गए,अगला नाम है राज कुमार राजू का जो की कांग्रेस पार्टी से एससी विंग के चेयरमैन रह चुके हैं वही इन्होंने भी आप,भाजपा और कांग्रेस से तालुकात रखे और फिर अब आप मैं, आओ आगे ले चलें अगला नाम है जगदीश समरई का जो की कॉन्ग्रेस पार्टी से सीड कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर तथा काउंसलर भी रहे फिर जनाब गए भाजपा में और अब यानी आज शामिल हुए आम आदमी पार्टी मैं फिर फिर उसके बाद... इक तारा बोले तुन तुन तुन तुन..


170

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 135665