न्यूजीलैंड में पंजाबियों की भर्ती का विरोध, पुलिस ने प्रदर्शन रोका
181 मतदान केंद्रों पर 1,71,482 मतदाता अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेंगे
जालंधर, 26 जून (विक्रांत मदान): जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए नामांकन वापसी के दिन एक आजाद उम्मीदवार अमित कुमार ने अपना नामांकन वापस लिया।इस तरह उपचुनाव के लिए 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि एक उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र वापस लेने के बाद राज कुमार, इंद्रजीत सिंह, विशाल, अजय कुमार भगत, नीटू, अजय, वरुण कलेर, आरती और दीपक भगत (सभी निर्दलीय) के इलावा भारतीय जनता पार्टी के शीतल अंगुराल, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सरबजीत सिंह, बसपा के बिंदर कुमार, आम आदमी पार्टी के महिंदर पाल, इंडियन नैशनल कांग्रेस की सुरिंदर कौर, शिरोमणि अकाली दल की सुरजीत कौर उम्मीदवार बने हुए है।
उन्होंने आगे बताया कि विधानसभा क्षेत्र जालंधर पश्चिम ( अ.ज.) के उपचुनाव के दौरान 10 जुलाई 2024 को मतदान होगा और कुल 1,71,482 मतदाता 181 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना 13 जुलाई को होगी।






Login first to enter comments.