Saturday, 31 Jan 2026

जालधर पश्चिम के उपचुनाव नामांकन 16 और 17 जून की जन्तक छुट्टी को छोड़कर 21 जून तक भरे जा सकेंगे

जालंधर पश्चिमी उप चुनाव

जालंधर, 14 जून (विक्रांत मदान) विधान सभा हलका 34- जालंधर पश्चिमी ( अ.ज.) के लिए नामांकन  डिप्टी कमिश्नर- कम-ज़िला चुनाव अधिकारी डा. हिमांशु अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विधान सभा हलके के उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र अस्टेट अधिकारी, जालंधर विकास अथारिटी ( जे.डी.ए.) जालंधर, जो हलके के रिटर्निंग अधिकारी है, के पास जनतक छुट्टी को छोड़ कर 21 जून तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भरे जा सकते है। 
डिप्टी कमिश्नर ने यह भी बताया कि 15 जून को तीसरा शनिवार होने के कारण नैगोशीएबल इंस्ट्रूमैंट एक्ट, 1881 के अंतर्गत छुट्टी नहीं है, इस लिए उस दिन नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के पास पेश करके दाख़िल किए जा सकते है। 16 जून को रविवार होने के कारण नैगोशीएबल इंस्ट्रूमैंट एक्ट, 1881 के अंतर्गत छुट्टी है और इस दिन नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के पास पेश नहीं किए जा सकते है। 

इसी तरह 17 जून को नैगोशीएबल इंस्ट्रूमैंट एक्ट, 1881 अधीन ईद- उल-ज़ूहा (बकरीद) की छुट्टी होने के कारण उस दिन भी नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के पास पेश नहीं किए जा सकते है।


208

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 135795