न्यूजीलैंड में पंजाबियों की भर्ती का विरोध, पुलिस ने प्रदर्शन रोका
जालंधर पश्चिमी उप चुनाव
पहले दिन कोई नामांकन नहीं, 21 जून तक भरे जा सकते है नामांकन पत्र
जालंधर, 14 जून (विक्रांत मदान) : विधान सभा हलका 34- जालंधर पश्चिमी ( अ.ज.) के लिए नामांकन दाख़िल करने के पहले दिन किसी भी व्यक्ति द्वारा नामांकन पत्र दाख़िल नहीं करवाए गए।
डिप्टी कमिश्नर- कम-ज़िला चुनाव अधिकारी डा. हिमांशु अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विधान सभा हलके के उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र अस्टेट अधिकारी, जालंधर विकास अथारिटी ( जे.डी.ए.) जालंधर, जो हलके के रिटर्निंग अधिकारी है, के पास जनतक छुट्टी को छोड़ कर 21 जून तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भरे जा सकते है।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की पड़ताल 24 जून को होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख़ 26 जून है। मतदान 10 जुलाई को होगा और मतगणना 13 जुलाई को होगी।
डिप्टी कमिश्नर ने यह भी बताया कि 15 जून को तीसरा शनिवार होने के कारण नैगोशीएबल इंस्ट्रूमैंट एक्ट, 1881 के अंतर्गत छुट्टी नहीं है, इस लिए उस दिन नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के पास पेश करके दाख़िल किए जा सकते है। 16 जून को रविवार होने के कारण नैगोशीएबल इंस्ट्रूमैंट एक्ट, 1881 के अंतर्गत छुट्टी है और इस दिन नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के पास पेश नहीं किए जा सकते है।
इसी तरह 17 जून को नैगोशीएबल इंस्ट्रूमैंट एक्ट, 1881 अधीन ईद- उल-ज़ूहा (बकरीद) की छुट्टी होने के कारण उस दिन भी नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के पास पेश नहीं किए जा सकते है।






Login first to enter comments.