Saturday, 31 Jan 2026

चरणजीत चन्नी के हक में जालंधर वेस्ट कांग्रेस के प्रधान हरीश ढल्ल द्वारा वार्ड नंबर 37 के संत नगर व मंगू बस्ती किया नुक्कड़ मीटिंग का आयोजन

गत दिवस लोकसभा हलका जालंधर से उम्मीदवार सरदार चरणजीत सिंह चन्नी जी के हक़ में वैस्ट कांग्रेस के ब्लॉक प्रधान हरीश ढल्ल जी द्वारा संत नगर, मंगू बस्ती में मुस्लिम समाज व प्रवासी भाइयों के साथ एक नुक्कड़ मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें विशेष तौर पर लोकसभा हलका जालंधर के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी जी के छोटे भाई सुखवंत सिंह जी व जालंधर वेस्ट कांग्रेस के ब्लॉक प्रधान हरीश ढल्ल जी उपस्थित हुए ! ऑल इंडिया जमाते सलमानी के पंजाब प्रधान अयूब सलमानी, इमरान खान जनरल सेक्रेटरी व वार्ड नं 37 गणमान्य लोग उपस्थित हुए ! वार्ड नं 37 के मुस्लिम समाज की प्रवासी भाइयों की तरफ से चन्नी जी के भाई व हरीश ढल्ल जी को सिरोपा देकर सम्मानित भी किया गया, और वार्ड के सभी लोगों द्वारा वादा किया गया कि वार्ड नंबर 37 की एक-एक वोट सरदार चरणजीत सिंह चन्नी जी के हक में 1 जून को पड़ेगी और वह बड़ी लीड से जीत प्राप्त करेंगे


72

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 135975