श्री गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा में सुखबीर बादल हुए शामिल, बोले-धार्मिक एकता ही पंजाब की ताकत
G2M जालंधर, 19 मई-
आज लोकसभा क्षेत्र जालंधर से भाआज पंजाब के लोकसभा क्षेत्र जालंधर से भाजपा पार्टी के उम्मीदवार श्री सुशील कुमार रिंकू जी ने विधानसभा क्षेत्र आदमपुर के कठार मंडल का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने आर्य समाज मंदिर कुपुर और डेरा श्री मान 108 संत हरि दास जी उदासीन ने कठार में माथा टेका और मौजूदा डेरा श्री मान 108 के प्रमुख संत प्रदीप दास जी महाराज से आशीर्वाद लिया। उनके साथ भाजपा कठार मंडल अध्यक्ष श्री परमिंदर कुमार साबी, मंडल महामंत्री वैद सोम प्रकाश जलबे, श्री तरणजीत सिंह उपाध्यक्ष, अनिल बंसल, सरपंच अनिता बंसल, श्री अश्विनी कुमार, काला कूपर और कई अन्य लोग थे।






Login first to enter comments.