श्री गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा में सुखबीर बादल हुए शामिल, बोले-धार्मिक एकता ही पंजाब की ताकत
दिल्ली में राहुल गांधी ने पार्टी में करवाया शामिल...
G2M जालन्धर (विक्रांत मदान)12मई24: बता दें की लुधियाना से लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस और उनके भाई बलविंदर सिंह बैंस कांग्रेस में शामिल हुए,राजा वारिंग को मिली और ताकत। बैंस ब्रदर्स को दिल्ली के पार्टी ऑफिस में खुद राहुल गांधी ने करवाया शामिल। बैंस ब्रदर्स अब लुधियाना काग्रेस पार्टी के लोक सभा उम्मीदवार राजा वड़िंग के लिए प्रचार करते हुए दिखाई देंगे। वैसे सुनने मैं पिछले कई समय से आ रहा था कि बैंस ब्रदर्स हो सकता है के काग्रेस पार्टी में शामिल हो जाएं और हुए भी।






Login first to enter comments.