श्री गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा में सुखबीर बादल हुए शामिल, बोले-धार्मिक एकता ही पंजाब की ताकत
*आदमपुर मे भाजपा के नेता राजेश बाघा भगवान श्री परशुराम जी की शोभायात्रा के बाद आरती और भजन में आशीर्वाद लिया*
आदमपुर : 12 मई 2024 (विक्रांत मदान) : आज ब्रह्मण सभा एवं युवा ब्रह्मण सभा ने श्री ठाकुर द्वारा मंदिर मेन बाजार आदमपुर मे भगवान श्री परशुराम जी की जयंती पर शोभायात्रा के बाद आरती और भजन में विशेष तौर पर पहुंचे श्री राजेश बाघा जी पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग पंजाब एवं उपाध्यक्ष भाजपा पंजाब अपनी हाजरी लगवाई और आशीर्वाद लिया। उनके साथ श्री विक्रम विक्की जी मंडल अध्यक्ष आदमपुर, श्रीमती निधि तिवारी जी जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा जालंधर देहाती उतरी, श्री राणा जी साथ क्षेत्रवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद सबको ब्रह्मण सभा एवं युवा ब्रह्मण सभा और श्री ठाकुर द्वारा मंदिर मेन बाजार आदमपुर मंदिर कमेटी ने सम्मानित किया।






Login first to enter comments.