शेयर मार्केट में लिस्टेड आईटी सर्विस मैनेजमेंट कंपनी मैगलनिक क्लाउड लिमिटेड ने (Magellanic Cloud Ltd) अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया. कल यानी शुक्रवार 9 दिसंबर को कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 429.95 रुपये के स्तर पर जाकर बंद हुआ. इससे पहले 8 दिसंबर को कंपनी के शेयरों में करीब 5 फीसदी का उछाल देखी गई थी.
पिछले करीब 8 सालों में इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को कमाई कराने के मामले में बड़ी-बड़ी कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है. इस दौरान इसके शेयरों की कीमत में 10 हजार फीसदी से भी अधिक उछाल आया है और इसके निवेशकों की संपत्ति करीब 100 गुना बढ़ी है.