श्री गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा में सुखबीर बादल हुए शामिल, बोले-धार्मिक एकता ही पंजाब की ताकत
G2M जालन्धर (विक्रांत मदान)8 मई 24:- "ये हैं आम आदमी" आज जालंधर वेस्ट मैं चल रहे एक प्रचार समागम मैं जो की बाबू लाभ सिंह नगर में काउंसलर जगदीश राम समराई द्वारा जालंधर कांग्रेस पार्टी के लोक सभा उम्मीदवार सरदार चरणजीत सिंह चन्नी के हित मैं रखा गया था। यह खबर ज़रा हट के है,इस ख़बर में हम प्रचार की बात नही करेंगे बल्कि ये बताएंगे की...यूं तो खबरों में हम पढ़ते रहते हैं की चन्नी एक साधारण से इंसान है डाउन टू अर्थ है जी हां आज समागम में लोगों के बीच बैठी एक बेटी जो की मंच से काफी दूर जनता के बीच बैठी हुई नज़र आई वह कोई और नही बल्की सरदार चरणजीत सिंह चन्नी की बहु हैं, जी हां चन्नी की बहू ने आज बिना कुछ बोले इस बात को सच साबित कर दिखाया है की वाकई में यह एक साधारण सा परिवार है। खास बात तो ये है की आस पड़ोस में बैठी औरतों जो की चन्नी को सुनने, उनको सामने से देखने के लिए बैठी हैं शायद उनको यह अंदेशा भी नही होगा की उनके बगल में बैठी हुई लड़की कोई और नही बल्की पूर्व सी.एम सरदार चरणजीत सिंह चन्नी की बहु हैं, उस पल की तस्वीर हमने आपके साथ सांझा की है।






Login first to enter comments.