उत्तर भारत में सर्दी के सितम के बीच दक्षिण भारत का मौसम चक्रवाती तूफान से अचानक बदलने वाला है. चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ आज चेन्नई तट से गुजरेगा, जिसके लिए एनडीआरएफ की टीमें तैयार हैं और कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ आज यानी 9 दिसंबर की आधी रात पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा और पुडुचेरी के बीच से गुजर सकता है. इसे देखते हुए तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं. तो चलिए जानते हैं चक्रवाती तूफान मैंडूस से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स.