आज यानी शुक्रवार को संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है और कई मसलों पर हंगामे के आसार हैं. गुरुवार को संसदी की कार्यवाही आज 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इस बार शीतकालीन सत्र में कुल 17 कार्य दिवस होंगे, जिनमें केंद्र सरकार के एजेंडे में 15 से अधिक नए विधेयक शामिल हैं. बुधवार 7 दिसंबर से शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई थी और सत्र के दूसरे दिन यानी गुरुवार को राज्यसभा से वन्य जीवन (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2022 पर चर्चा की गई, जिसके बाद बिल पास कर दिया गया. तो चलिए जानते हैं संसद के शीतकालीन सत्र में राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट…