Saturday, 31 Jan 2026

सुखपाल सिंह खैरा जनता की लड़ाई लड़ने वाले नेता :डॉ. करण सोनी हैं


लुधियाना 7 मई (विक्रांत मदान) 
कांग्रेस किसान विंग के अध्यक्ष और लोकसभा संगरूर से उम्मीदवार सुखपाल खैरा एक लोगों के संघर्षशील नेता हैं जिन्होंने हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जरूरतमंद लोगों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है। ये विचार पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता एवं विधान सभा हलका जालंधर कैट के संयोजक डॉ. करण सोनी ने पत्रकारों से बातचीत में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि पंजाब का हर व्यक्ति सुखपाल खैरा के साफ-सुथरे व्यक्तित्व और सच्चे चरित्र से भली-भांति परिचित है, जिन्होंने हमेशा अपने फायदे-नुकसान की परवाह किए बिना सच्चाई और सही के पक्ष में आवाज उठाई है। डॉ. करण सोनी ने कहा कि संगरूर के लोग भाग्यशाली हैं कि उन्हें सुखपाल खैरा जैसा साहसी और मजबूत उम्मीदवार मिला है, इसलिए अब उनकी जिम्मेदारी है कि वे सुखपाल खैरा को बड़ी लीड से जिताकर भेजें ताकि लोग संगरूर भेज सकें। इतना ही नहीं पंजाब को देश का सबसे सुंदर, विकसित और बेहतरीन शहर बनाने के लिए लोकसभा में आवाज उठाएं।


29

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 136281