Saturday, 31 Jan 2026

"आप के सांसद रहे सुशील रिंकू के गलत ब्यानो पर जगदीश समराय उठाये ने सवाल कहा आदमपुर हवाई अड्डा का नाम श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पूर्व मुख्यमंत्री स.चरणजीत सिंह चन्नी रखवाएंगे:

 

 केंद्र में बीजेपी की 10 साल सरकार रही है.एक वर्ष  जालंधर में "आप" के सांसद रहे दलित समाज को गुमराह ना करे:-जगदीश समराय:-

 

 

जालंधर (विक्रांत मदान)6मई24:-पूर्व डायरेक्टर और दलित नेता जगदीश समराय ने पूर्व सांसद सुशील कुमार पर सवाल उठाया की रिंकू ने दोबारा प्रेस के जरिए अपना एक पिछले दिन बयान लगाया था की आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर मोदी सरकार द्वारा रखा जाएगा. मैं पूर्व सांसद को बताना चाहता हूं की पिछले 10 साल से केंद्र में मोदी सरकार ही थी और पिछले एक वर्ष से आप ही जालंधर के सांसद थे, उस समय केंद्र सरकार और आप की ओर से क्यों नहीं श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखा गया.मैं आपको दोबारा याद करवाना चाहता हूं की जब 2017/2022 में कांग्रेस पार्टी की सरकार पंजाब में थी उस समय पंजाब सरकार की ओर से सभी पार्टियों के विधायकों,मंत्रियों और पंजाब के उस समय के मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के राज्यपाल द्वारा एक मता पास करके भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दस साल के अंदर में सरकार रही. उनको पंजाब सरकार की तरफ से इस् मते की कॉपी भेजी गई थी लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की इससे पंजाब के बारे में उनकी नियत और पंजाब के हित में कभी भी प्रधानमंत्री ने बात नहीं की और उस समय पंजाब के सभी संत समाज और बहुत सारी पंजाब की सभा सोसाइटियों और बुद्धिजीवियों की तरफ से भी इस मांग को प्रधानमंत्री को भेजा गया था, लेकिन प्रधानमंत्री ने उस समय तो कोई कार्रवाई नहीं की अब क्या करेंगे,अब दलित समाज के लोग आपकी बातों और बीजेपी से गुमराह नहीं होने वाले और 4 जून को जालंधर के कांग्रेस के उम्मीदवार सरदार चरणजीत सिंह चन्नी सांसद बनने वाले हैं. सांसद बनते ही एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जाएगा.


37

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 136431