Saturday, 31 Jan 2026

*श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जाएगा आदमपुर एयरपोर्ट का नाम --सुशील रिंकु*

*श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जाएगा आदमपुर एयरपोर्ट का नाम --सुशील रिंकु*

जालंधर(  )जालंधर लोकसभा से भाजपा उम्मीदीवार सुशील रिंकु ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा तीसरी बार सरकार बनाने उपरांत आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जाएगा।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने जनहित वायदे पूरा करने के लिए वचनबद्ध है,इसी कड़ी में आदमपुर एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है और आगामी समय में मोदी जी पूरी तरह जालन्धर में अधूरे कामों को पहल के आधार पर पूरा करेंगे।उन्होंने कहा कि अपनी हार से बौखलाए कांग्रेसी और आप पार्टी के आम लोगों को गुमराह कर रहे है।उन्होंने कहा कि इस बार जालंधर लोकसभा के सूझवान वोटरों ने भाजपा को जिताने का मन बना लिया है।उन्होंने कहा कि आज हर जालंधरवासी अपनी सुरक्षा के साथ साथ शहर में विकास के नाम हुए विनाश से चिंतित है।उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा  ने 2014 और 2019 में प्राप्त पूर्ण बहुमत को गांव, गरीब, वंचित, दलित, महिला, युवा और किसान को समर्पित किया। उनके शरीर का कण-कण और जीवन का क्षण-क्षण राष्ट्र का विकास और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित है।उन्होंने कहा कि 2014 से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकास का एजेंडा देश में सेट किया जिसके बाद कांग्रेस लगातार पराजित हो रही है।अब कांग्रेस फिर से एक बार तुष्टिकरण के आधार पर आगे बढ़ना चाहती है लेकिन इस बार लोगों ने इतिहास बदलने का मन बना लिया है और जालंधर में भाजपा का विजय पताका लहराने में पूरा योगदान देगें।


14

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 134597