Friday, 30 Jan 2026

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा, अहम खिलाड़ी की नहीं हुई वापस, युवा बल्लेबाज करेगा डेब्यू

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के दो मुकाबले अभी तक खेले जा चुके हैं. मेजबान टीम ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाकर श्रंखला को अपने नाम कर लिया है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीरीज के बाद दो टेस्ट मैच में एक-दूसरे को टक्कर देंगी. बांग्लादेश ने मेहमान टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल को लेकर भी अपडेट दिया है. खबर है कि वह पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. वहीं, दूसरे मुकाबले के लिए उनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. 14 दिसंबर को होने वाले पहले टेस्ट में जाकिर हसन को टीम में शामिल किया है. इस बल्लेबाज को भारत ए के खिलाफ टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया था. वहीं, टीम इंडिया के खिलाफ अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वह डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.


7

Share News

Latest News

Number of Visitors - 132909