Friday, 30 Jan 2026

सुबह या शाम में पिएं आंवला शॉट, न्यूट्रिशनिस्ट शिक्षा रघुवंशी ने शेयर की इस हेल्दी ड्रिंक की रेसिपी आंवला शॉट रेसिपी

सर्दियों के मौसम में आंवला का सेवन करना कई तरह से शरीर के लिए फायदेमंद होता है. एक्सपर्ट इसे ठंड में होने वाली समस्याओं से बचे रहने का बेहतर और हेल्दी विकल्प मानते हैं. आंवला से वैसे तो आप जूस, मुरब्बा या फिर अचार बनाकर खाते होंगे, लेकिन इससे तैयार हेल्दी ड्रिंक शायद ही आपने कभी पिया होगा. जी हां, अब तक आप सिर्फ आंवले के जूस में नमक मिलाकर सेवन करते होंगे, लेकिन यहां बताई गई रेसिपी में कई अन्य सामग्री भी डाली जाती है. आंवले से तैयार इस ड्रिंक का नाम है आंवला शॉट. विटामिन सी से भरपूर आंवला शॉट की रेसिपी शेयर की है न्यूट्रिशनिस्ट शिक्षा रघुवंशी ने. ये रेसिपी शिक्षा रघुवंशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. आइए जानते हैं आंवला शॉट की रेसिपी और इसके फायदों के बारे में यहां.


10

Share News

Latest News

Number of Visitors - 132894