लुधियाना (विक्रांत मदान) 02 मई आज कंवर हरप्रीत सिंह (प्रवक्ता पंजाब कांग्रेस) के जन्मदिन के अवसर पर सुजान पुर से विनय महाजन पूर्ब वरिष्ट उपाअध्य्क्ष पूर्व मंत्री भारत भूषण के दफ्तर लुधियाना पहुंचे, तथा उनके साथी पूरन चंद चौहान महासचिव डीसीसी पठनकोट , और अजय शर्मा। जिन्होंने पूर्ब मंत्री भारत भूषण के कार्यालय में कंवर हरप्रीत जी के जन्मदिन का केक कटवाया, कार्यक्रम में रंग उस समय रचा जब वहां पहले से मोजुद जालंधर से आए हुए पूर्व जिला. अध्यक्ष बलराज ठाकुर एवं हरीश ढल्ल ब्लॉक अध्यक्ष जालंधर वेस्ट ने साथ मिल कर कंवर हरप्रीत के जन्म दिन का जश्न मनाया और उनको जन्म दिन की बधाई दी ।






Login first to enter comments.