Saturday, 31 Jan 2026

दलितों को कोई भी शक्ति विभाजित नहीं कर सकती:: विकास  संगर

 

जालन्धर आज 30 अप्रैल 2024 (विक्रांत मदान) :  लोकसभा चुनाव संबंधी विकास संगर सदस्य पंजाब प्रदेश का कांग्रेस कमेटी द्वारा एक विशाल  जनसभा का आयोजन गुलाब वाटिका पैलेस में किया गया, जिसमें कांग्रेस पार्टी के जालंधर लोकसभा से उम्मीदवार वह पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी  द्वारा विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की गई।  संगर ने कहा कि आज जिस तरह से कुछ पार्टियों दलितों के विभाजन की बात करके अपना राजनीतिक उल्लू सीधा कर रही है, वह सीधा-सीधा दलितों के टुकड़े में बांटना चाहती है  संगर द्वारा जनसभा में उन राजनीतिक पार्टियों को सीधे तौर पर कहा कि दलितों को कोई भी शक्ति विभाजित नहीं कर सकती क्योंकि आज तक दलितों पर जितने भी अत्याचार हुए दलितों के हर एक वर्ग ने एक साथ मिलकर उस अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर जी, सुदेश भगत जी पार्षद, बालवीर अंगूरल पार्षद, राजीव ओमकार पार्षद, रशपाल जाखू ब्लॉक अध्यक्ष, हरीश ढल्ल ब्लॉक अध्यक्ष, बचन लाल, तरसेम लखोत्रा ​​पार्षद, इत्यादि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।


31

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 136740