पंजाब में चुनाव का मुख्य मुद्दा - “ बाहरी बनाम ग़द्दारी “ ?
चण्डीगढ़ : चुनाव बहुत् सारे मुद्दों पर लड़े जाते हैं, जिसमे सत्ता में बैठी सरकार अपनी पार्टी के कामों को मुद्दा बनाती है और विपक्ष पर हमलावर होती है। और विपक्ष सत्ता की असफलता को मुद्दा बना कर चुनाव लड़ती है , इस बार पंजाब में राजनीतिक दलों ने ज़्यादातर जा तो दूसरी पार्टियों से आए उम्मीदवार को टिकट दिए हैं या फिर लोकल की वजाए बाहर से लाकर उम्मीदवार चुनाव मदान मी उतारे हैं। जनता में आज कल चर्चा मुख्य मुद्दों को छोड़ बाहरी वनाम ग़द्दारी पे हो रही है।
लेकिन पंजाब में जनता सत्ता के कामों ‘या’ सत्ता की नाकामियों के मुद्दों पर लड़ा जाता हैं ‘या’ “बाहरी बनाम ग़द्दारी” पे जनता अपना फ़ैसला सुनाती है, जिसकी चर्चा आज पंजाब की बहुतर लोकसभा क्षेत्रों में लोगों में हैं । देखते हैं कि पंजाब के चुनाव में किन्न मुद्दों पर मोहर लगाते हैं ।






Login first to enter comments.