Saturday, 31 Jan 2026

राजविंदर कौर थियाड़ा और महिंदर भगत के जालंधर कैंट और जालंधर पश्चिम वनने पर लिया धर्म स्थानों पर आशीर्वाद

मोहिंदर भगत वा राजविंदर कौर थियारा  गुरु घर हुए नतमस्तक, इसके उपरान्त उन्होंने गीता मंदिर में टेका माथा।
जालंधर आज तिथि 29 अप्रैल (विक्रांत मदान) : आम आदमी पार्टी के हलका प्रभारी घोषित होने के बाद राजविंदर कौर थियारा वा मोहिंदर भगत ने गुरुद्वारा सिंह सभा मॉडल टाउन में  टेका माथा।इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दोनों को सिरोपाओ भेंट कर सम्मानित किया। इसके उपरान्त उनोहने गीता मंदिर में माथा टेका वा भगवान का आशीर्वाद लिया।
  *राजविंदर कौर ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे मैं पूरे दिल से निभाऊंगी.  केंट निर्वाचन क्षेत्र का प्राथमिकता के आधार पर विकास करूंगी*

 *मोहिंदर भगत ने कहा कि गुरु घर में गुरु साहिब जी का आशीर्वाद लेने के बाद मैं जालंधर वेस्ट की भलाई के लिए सभी कार्यों को प्राथमिकता दूंगा.  मैं जनता के सुख-दुख में साथ खड़ा रहूंगा और पार्टी की भलाई के लिए काम करूंगा।*
 इन नई और अहम जिम्मेदारियों के मिलने से पार्टी में उत्साह का माहौल बन गया है.  इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। 
इस अवसर पर बलकार सिंह लोकल बॉडी मंत्री बलकार सिंह, पवन कुमार टीनू उम्मीदवार लोक सभा जालन्धर, इंद्रजीत कोर मान एम एल ए, रमन अरोड़ा एम एल ए , अश्वनी अग्रवाल लोक सभा प्रभारी, अमृतपाल सिंह जिला शहरी प्रधान,बाहरी सलमानी चेयरमैन अल्पा संख्या पंजाब, हरचरण संधू सूबा संयुक्त सचिव, गुरचरण सिंह चन्नी, हरशरण कौर हैप्पी पार्षद, संजीव भगत जिला मीडिया प्रभारी जालंधर, सुभाष शर्मा, सुभाष भगत चेयरमैन मार्केट कमेटी, रमणीक सिंह रंधावा प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ विंग पंजाब, रूबल संधू अध्यक्ष यूथ विंग जालंधर, जसकरण सिंह जिला सोशल मीडिया प्रभारी, काकू अहलूवालिया, दीपक शारदा,बलबीर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, राजीव आनंद उपाध्यक्ष ट्रेड विंग, वरुण सज्जन ब्लॉक अध्यक्ष, सुख संधू, एचएस सभ्रवाल, डॉ. मोहिंदरजीत सिंह, अतिन अग्निहोत्री इवेंट प्रभारी जालंधर, रविंदर बंसल सचिव ट्रेड विंग ।


19

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 135682