Saturday, 31 Jan 2026

भ्रष्ट राजनीति से परेशान होकर 'आप' को साफ़ करने आया हूँ - पवन टीनू

  जालंधर आज तिथि 28 अप्रैल (विक्रांत मदान) : जालंधर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में कई कांग्रेसी और अकाली समर्थक आप में शामिल हुए
 जालंधर, 28 अप्रैल (पत्थर प्रेेक) - आज आम आदमी पार्टी को जालंधर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में बड़ी प्रतिक्रिया मिली जब इस विधानसभा क्षेत्र की गीता कॉलोनी में कांग्रेस और अकाली दल के कई समर्थक अपनी पार्टी छोड़कर आप में शामिल हो गए।
 इस मौके पर आप के लोकसभा क्षेत्र जालंधर से उम्मीदवार पवन टीनू ने इन शख्सियतों का स्वागत किया और कहा कि उन्होंने भी भ्रष्ट राजनीतिक संस्कृति से परेशान होकर जन हितैषी आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है.  उन्होंने आश्वासन दिया कि इन प्रतिभागी सज्जनों को उचित सम्मान दिया जाएगा
 इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों में पार्टी के बुद्धिजीवी विंग के नेता बलविंदर कुमार, अवतार सिंह, केएन भट्टी, परमजीत सिंह, गुरदीप संधू, सरिंदर सिंह दकोहा, हरदेव बिट्टू, सतनाम कलेर आदि शामिल हैं। कार्यक्रम में अवतार सिंह जेई, काबल सिंह, जगीर सिंह, रणबीर सिंह, डाॅ.  सुनील कुमार, बिक्रम सिंह, कुलवंत सिंह, साहिब कीरत सिंह, अरिहंत सिंह, दारा सिंह, स्वितर सिंह नकोदर, जत्थेदार हरभजन सिंह, सूरज कुमार काशी नगर व अन्य शामिल थे।


14

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 134597