Saturday, 31 Jan 2026

"पूर्व सी.एम कांग्रेस के उम्मीदवार सरदार  चरणजीत चन्नी ने की जगदीश समराय के साथ बेस्ट हलके पर विशेष तौर पर चर्चा"

जालंधर(vikrant Madaan)28अप्रैल24:- आज लोकसभा हलका जालंधर से कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी (पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब), के साथ विशेष तौर पर पूर्व पार्षद जगदीश समराय (पूर्व डायरेक्टर: पंजाब स्टेट सीड्स कारपोरेशन, पंजाब सरकार ), मीटिंग की, आज की मीटिंग में खास तौर पर जालंधर के पश्चिम  हल्के पर चर्चा की गई, क्योंकि कांग्रेस पार्टी की ओर से हल्के का कोई भी इंचार्ज अभी तक नियुक्त नहीं किया गया, जगदीश समराय ने पूर्व मुख्यमंत्री को बताया की आज कांग्रेस पार्टी के सभी पार्षद और पूर्व पार्षद इस हलके के कांग्रेस के सीनियर नेतागण और कांग्रेसी कार्यकर्ता आज कांग्रेस पार्टी के साथ और आपके साथ पूरी तरह चट्टान की भांति खड़े हैं, क्योंकि पश्चिम क दो बार रहते हुए विधायकों द्वारा धोखा/ फरेब मिला है, और जालंधर शहर कि इस हलके के वोटरों और जनता द्वारा इस बार मन बना लिया है, कि कांग्रेस पार्टी को अपना कीमती वोट पा कर विजय और भारी लीड दिलाएंगे, इस मौके पर पूर्व विधायक और जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान श्री राजेंद्र बेरी ने बताया के जगदीश समराय कांग्रेस पार्टी के साथ गांव लेवल से और जिला कांग्रेस कमेटी और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अलग-अलग पोस्टों पर रहे हैं और पूरी मजबूती से कांग्रेस पार्टी का काम कर रहे हैं और आज भी इस तरह कांग्रेस पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं और पार्टी का और समाज का काम पूरी ईमानदारी और मजबूती से कर रहे हैं, मौके पर उनके साथ पूर्व एस.एस.पी स.राजेंद्र सिंह( हल्का करतारपुर ), कुलदीप सिंह संदर सीनियर कांग्रेस नेता उपस्थित थे,


22

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 136006