*रिंकु का बार बार पार्टी बदलना पसंद ना आने पर रिंकु का साथ ना निभा सके अश्वनी जंगराल आख़िर अपनी मातृ पार्टी कांग्रेस में हुए शामिल*
जालंधर आज तिथि 28 अप्रैल ( विक्रांत मदान) : अश्वनी जंगराल काफ़ी समय से राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे । बह सांसद सुशील रिंकू के जुड़े हुए थे,बह कांग्रेस के ब्लॉक प्रधान भी रह चुके हैं, जब रिंकु ने कांग्रेस छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए तब बह भी उनके साथ दौस्ती निभाते हुए आप में शामिल हुए और रिंकु को सांसद बनाने में मुख्य निभाई थीं ।
जब से रिंकु आम आदमी पार्टी छोड़ कर गए थे तब से वो रिंकु के इस फ़ैसले से नाराज़ चल रहे थे ।
आज एक कांग्रेस की मीटिंग में अश्वनी जांगरल ने आम आदमी पार्टी को छोड़ कर सरदार चरणजीत सिंह चन्नी की हाज़िरी मी कांग्रेस में शामिल हो गए ।






Login first to enter comments.