जालंधर आज तिथि 26 अप्रैल (विक्रांत मदान) : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर में उम्मीदवार पवन कुमार टीनू के लिए किया प्रचार, लोगों का उमड़ा जनसैलाब, टीनू को भारी बहुमत से जीताने का दिया भरोसा
भगवंत मान ने कहा, हम आपकी तरह ही आम लोग हैं, इसलिए आपके दुख दर्द को अच्छे से समझते हैं, हमारे उम्मीदवार को जीताएं वह संसद में आपकी बुलंद आवाज बनेंगे
हमने पंजाब के 90 प्रतिशत आम लोगों के बिजली बिल जीरो किए, ईलाज के लिए आम आदमी क्लीनिक बनाए और आम घरों के 43000 नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी - भगवंत मान
मैं भगवान से रोज यही अरदास करता हूं कि मुझसे ऐसी कोई फाइल पर हस्ताक्षर न हो जिससे पंजाब के किसी घर का चूल्हा बूझे - मान
प्रधानमंत्री मोदी जी ने बदली अपने भाषण की टोन, चुनाव के पहले चरण में ही बदल गए लोग, 102 सीटों में से 60 से 65 सीटें पर जीत रही है इंडिया गठबंधन-भगवंत मान
10 साल से नफरत की राजनीति कर रहे प्रधानमंत्री मोदी के लिए बेहद शर्मनाक बात है कि वह आज मंगलसूत्र के नाम पर वोट मांग रहे हैं- भगवंत मान
जालंधर में सुशील रिंकू पर मान ने कहा - पंजाब के साथ गद्दारी करने वाले की जमानत जब्त कराएं

Login first to enter comments.