Himachal Pradesh Chunav Parinam: हिमाचल में कहीं बिगड़ न जाए खेला? जीते हुए कांग्रेस विधायकों को टूटने से बचाने का बना प्लान, यह तिकड़ी संभालेगी कमान

हिमाचल प्रदेश में सत्ता का रिवाज बदलेगा या नहीं, यह अब तक के रुझानों और नतीजों से तस्वीर साफ हो गई है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत की ओर बढ़ रही है और रुझानों में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है. हिमाचल में कांग्रेस 40 सीट तो भाजपा 25 सीटों पर आगे चल रही है. अगर यही रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं तो हिमाचल में हर पांच साल पर सरकार बदलने का रिवाज कायम रहेगा और कांग्रेस आसानी से सरकार बना सकती है. हालांकि, आंकड़ों में अब भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि टाइट-फाइट होने की स्थिति में कांग्रेस अभी से ही फूंक-फूंक कर कदम रख रही है.

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में जीते हुए अपने सभी विधायकों को चंडीगढ़ बुलाने वाली है. सूत्रों ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जीत का सर्टिफिकेट मिलने के बाद कांग्रेस के सभी विधायक चंडीगढ़ पहुंचेंगे और वहां से किसी अन्य राज्य में ले जाया जा सकता है. माना जा रहा है कि हिमाचल में जीते हुए कांग्रेस उम्मीदवारों की कमान भूपेंद्र सिंह हुड्डा, भूपेश बघेल और राजीव शुक्ला संभालेंगे. भूपेंद्र हुड्डा अभी चंडीगढ़ में ही हैं, जबकि भूपेश बघेल और शुक्ला जल्द ही पहुंचने वाले हैं.

34

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 54173