Sunday, 01 Feb 2026

जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA !!

आज वायनाड, केरल में भाई राहुल गाँधी जी के चुनाव नामांकन के दौरान उनके साथ रहूँगी। भाजपा सरकार ने राहुल गाँधी जी की संसद सदस्यता छीनी थी। एक लम्बे संघर्ष के बाद वायनाड की जनता को जब उनका जनप्रतिनिधि वापस मिला था, उस समय मैं भैया के साथ वायनाड आई थी। यहाँ के लोगों से मिलने वाला स्नेह और स्वागत हमेशा दिल को छू जाता है।आज भाई राहुल गांधी जी के चुनाव नामांकन के लिए उनके साथ वायनाड केरल में हूं। कुछ महीने पहले भाजपा सरकार ने राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता छीनकर जनता की आवाज दबाने की कोशिश की थी, लेकिन संविधान की ताकत ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया।आज भाजपा संविधान पर हमले करके पूरे देश की जनता से उसकी आवाज छीनने की कोशिश कर रही है। इसके खिलाफ बिगुल फूंकने की शुरुआत वायनाड से हो रही है। वायनाड समेत पूरे देश की जनता के स्नेह और समर्थन से हम यह जंग जीतेंगे, देश और संविधान की रक्षा करेंगे। बड़े भाई राहुल गांधी जी ने आज वायनाड केरल से अपना चुनाव नामांकन दाखिल किया। इसके बाद  हमने कांग्रेस के 'घर घर गारंटी अभियान' में हिस्सा लेकर गारंटी कार्ड वितरित किया। यह चुनाव हमारे लोकतंत्र का उत्सव होने के साथ-साथ संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई भी है। 140 करोड़ भारतीयों के साथ स्नेह और समर्थन से हम यह जंग जरूर जीतेंगे।

GharGharGuarantee !!
जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA !!
With regards Gurpreet Singh Sidhu Jai Hind  !!


57

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 137132